Hamirpur News : तीजा मेला की धूम में निकली दर्जनों झाकियां, हजारों का जन सैलाब उमड़ा

तीजा मेला की धूम में निकली दर्जनों झाकियां, हजारों का जन सैलाब उमड़ा
UPT | तीजा मेला की शुरुआत करते स्थानीय लोग

Sep 06, 2024 22:19

जिले में हरितालिका तीज के मौके पर "तीजा मेला " मनाया जाता है जिसमे भगवान श्री कृष्ण की अगुआई में शंकर जी की विशाल बारात निकली गई...

Sep 06, 2024 22:19

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में हरितालिका तीज के मौके पर "तीजा मेला " मनाया जाता है जिसमे भगवान श्री कृष्ण की अगुआई में शंकर जी की विशाल बारात निकली गई, जिसमें विभिन्न प्रकार की सौ से अधिक झाकियां सजाई गई है। लाखों लोगों ने इस अदभुत बारात लुफ़्त उठाया,.जिसमे श्री कृष्ण ने तरह तरह की लीलाएं भी की !

 
 
कृष्ण और बलदाऊ की झाकियां जिसकी अगुआई में शंकर जी की बारात निकली है, शंकर जी की इस अनोखी और अदभुत बारात में ब्रह्मा जी, राम -लक्ष्मण, माँ दुर्गा, परशुराम, पूतना, रावण, कंस की झाकियों के साथ भुत-प्रेत, लाखों लोग और खुद उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान शामिल है, तीज मेले के मौके पर निकलने वाले इस शिव बारात में भव्य झाकियां का भव्य स्वरूप सब का मन मोह लेता है, आकर्षित रूप से सजी यह झाकियां लोगों के कौतुहल का विषय बन जाती है ! 

दो दिवसीय तीजा मेला मनाने की प्राचीन परपंरा है
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के भरुवा -सुमेरपुर कसबे में हरितालिका तीज के मौके पर दो दिवसीय तीजा मेला मनाने की प्राचीन परम्परा है, इस मेले में आसपास के पड़ोसी जिलो के अलावा दूर दराज से आये लाखों भक्तो की भीड़ जुटती है जो इस विशाल शोभा यात्रा को देखने के लिए उमड पडती है, श्री कृष्ण मंदिर से झांकियां उठकर पूरे नगर का भ्रमण करतीं हैं.और शाम को हर चन्दन तालाब में नाग नाथ के कार्यकर्म के बाद इसका समापन किया जाता है। जब शकर जी की अनोखी बारात सडकों से गुजरती है तो सडकों के दोनों किनारो में खड़े श्रधालु ,स्त्री -पुरुषों की भीड़ के जयकारों से आकाश गूंज जाता है !  

विशाल अद्भुत और अनोखी शिव बारात का आयोजन
हरतालिका तीज को महिलाएं निर्जल रह कर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती और इस मौके पर दो सौ सालों से इस विशाल अद्भुत और अनोखी शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है जिसमे माखन चोर की अगुवाई में शिव-पार्वती से शादी करने के लिए पहुंचते है जिसके बराती लाखों लोग बनते है l

Also Read

तटवर्ती दर्जनों गांवों में सैकड़ों बीघे की फसलें हुई बर्बाद, किसान परेशान

18 Sep 2024 07:13 PM

हमीरपुर Hamirpur News : तटवर्ती दर्जनों गांवों में सैकड़ों बीघे की फसलें हुई बर्बाद, किसान परेशान

हमीरपुर जिले में बाढ़ और बारिश ने इस बार किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लगातार भारी बारिश और यमुना, बेतवा नदियों के उफनाने... और पढ़ें