advertisements
advertisements

शर्मनाक : मर गई इंसानियत, सरकारी वाहन से शव ले जाने के नाम पर पीड़ित परिवार से वसूले 3 हजार रुपये

मर गई इंसानियत, सरकारी वाहन से शव ले जाने के नाम पर पीड़ित परिवार से वसूले 3 हजार रुपये
UPT | चालक को पैसे देते परिजन।

Apr 27, 2024 18:24

कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी कल्लू ने बताया 18 अप्रैल को बेटे सागर की शादी थी। इसमें आए रिश्तेदार महोबा जिले के महोबकंठ थाने के परा बारी गांव निवासी बालचंद्र के पुत्र हिमांशु (14 वर्ष) की 19 अप्रैल को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।

Apr 27, 2024 18:24

Hamirpur News : हमीरपुर जिले के राठ सीएचसी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। जहां शव वाहन से बालक का शव लेकर गांव पहुंचे कर्मचारी ने बालक के परिजनों से तीन हजार रुपये की वसूली की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। सीएचसी में शव वाहन का चालक नहीं है। वाहन को वहां का गार्ड चलाता है। मामला सरकारी वाहन UP 32 BG 8232 का है जिस पर शव को लेकर गांव आया गया था l सीएमओ गीतम सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी कल्लू ने बताया 18 अप्रैल को बेटे सागर की शादी थी। इसमें आए रिश्तेदार महोबा जिले के महोबकंठ थाने के परा बारी गांव निवासी बालचंद्र के पुत्र हिमांशु (14 वर्ष) की 19 अप्रैल को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। बताया कि 20 अप्रैल को पोस्टमार्टम होने के बाद सीएचसी के शव वाहन से शव को परा बारी गांव ले गए। जहां वाहन चालक व उसके साथी ने तीन हजार रुपये की मांग की। जब रुपये ले लिए तभी शव को वाहन से उतारने दिया। बताया अवैध वसूली का वीडियो भी उनके पास है। ऑनलाइन डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। सीएमओ डॉ. गीतम सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

Also Read

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

20 May 2024 10:03 AM

हमीरपुर 🔴Lok Sabha Election 2024 Live : हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 18,39,761 मतदाता हैं, जिनमें 9,94,182 पुरूष, 8,45,540 महिला तथा 39 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1975 है। हमीरपुर की सीट पर 2024 का मुकाबला त्रिकोणीय हो... और पढ़ें