advertisements
advertisements

Hamirpur News : अस्पताल में नहीं होता सही प्लास्टर, 13 सौ रुपये लेकर कमरे में आओ, जानें क्यों

अस्पताल में नहीं होता सही प्लास्टर, 13 सौ रुपये लेकर कमरे में आओ, जानें क्यों
UPT | प्लास्टर कराने के बाद ग्रामीण रामधनी

May 05, 2024 13:07

यूपी के हमीरपुर के दीवान शत्रुघ्न सिंह सदर अस्पताल मौजूदा समय में बिचौलियों के हाथों संचालित हो रहा है डॉक्टर के कक्ष में बैठने वाले...

May 05, 2024 13:07

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर के दीवान शत्रुघ्न सिंह सदर अस्पताल मौजूदा समय में बिचौलियों के हाथों संचालित हो रहा है डॉक्टर के कक्ष में बैठने वाले बिचौलिए अपनी मनमर्जी करते हैं और मरीजों को अपने संबंधित डॉक्टर के बंगले में बुलाकर प्राइवेट इलाज करने की सलाह देते हैंI ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक चिकित्सक के साथ बैठने वाले बिचौलिए ने 6 वर्षीय बच्ची के पैर में प्लास्टर बनवाने का सौदा किया जा रहा थाI इस बात को लेकर डॉक्टर व मरीज के बीच विवाद भी हुआ बाद में समाजसेवियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और मासूम के पैर में प्लास्टर बंध सकाI
 
सदर अस्पताल की प्रत्येक ओपीडी में बिचौलियों का बोलबाला
हमीरपुर जिले के विकासखंड कुरारा के सिकरोढी गांव निवासी रामधनी अपनी 6 वर्षीय पुत्री दिव्या के गिरने से पैर में चोट लगने पर सदर अस्पताल हमीरपुर लेकर आया था जहां पर उसने हड्डी रोग ओपीडी में दिखायाI एक्सरे होने पर पैर में फैक्चर निकलने पर डॉक्टर के करीब बैठे एक युवक ने उसे बाहर ले जाकर कहा कि डॉक्टर के कमरे में दोपहर 2:00 के बाद 1300 रुपये में प्लास्टर करवाओ क्योंकि यहां पर सही प्लास्टर नहीं होता हैI जिससे तुम्हारी बच्ची का पैर खराब हो जाएगाI जब ग्रामीण रामधनी ने उसकी बात नहीं मानी तो प्लास्टर ना कर उसे परेशान किए जाने लगाI ये नजारा देख कुछ समाजसेवियों ने विरोध जताया तब जाकर ग्रामीण की बेटी का प्लास्टर होश पाया l मौजूदा समय में सदर अस्पताल की प्रत्येक ओपीडी में बिचौलियों का बोलबाला है जो डॉक्टर के पास बैठकर मरीज और तीमारदारों से सठघाट करते नजर आते हैं इस मामले में सीएमएस डॉक्टर एसपी गुप्ता का कहना है कि ऑर्थोपेडिक ओपीडी में प्लास्टर के नाम पर मरीजों को परेशान करने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है वह मामले की जांच कराएंगे और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l

Also Read

लोकसभा चुनाव मतदान के लिए सुमेरपुर से रवाना हुई 897 पोलिंग पार्टियां

19 May 2024 09:03 PM

हमीरपुर Hamirpur News : लोकसभा चुनाव मतदान के लिए सुमेरपुर से रवाना हुई 897 पोलिंग पार्टियां

लोकसभा हमीरपुर के चुनाव के लिए रविवार को जनपद की दोनों विधानसभाओं के 508 मतदान केंद्रों के लिए 897 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई। सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियों का आना… और पढ़ें