महोबा से बड़ी खबर : खनन कार्य के दौरान ब्लास्टिंग से चार मजदूरों की हुई मौत, कई मलबे में दबे, रेस्क्यू कार्य जारी

खनन कार्य के दौरान ब्लास्टिंग से चार मजदूरों की हुई मौत, कई मलबे में दबे, रेस्क्यू कार्य जारी
UPT | घायल मजदूर

Mar 12, 2024 16:14

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। रेस्क्यू की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। जिसके बाद मजदूरों को निकालने का कार्य चल रहा है। घायलों …

Mar 12, 2024 16:14

Short Highlights
  • रेस्क्यू की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैa।
  • घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है।
Mahoba News :उत्तर प्रदेश के महोबा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिले के पत्थर मंडी कबरई के पहरा पहाड़ में खनन कार्य के दौरान विस्फोट हो गया। जिसके बाद चार मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही आठ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों में भारीआक्रोश है। परिजनों ने इस घटना को लेकर जमकर हंगामा किया है। 

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची 
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। रेस्क्यू की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। जिसके बाद मजदूरों को निकालने का कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। जानकरी के मुताबिक जिले में लंबे समय से अवैध ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

सीएम ने मामले का लिया संज्ञान 
इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेस्क्यू कार्य को तेजी से करने का निर्देश दिया है। मौके पर राहत कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास की है। घटना को लेकर परिजनों में बहुत आक्रोश है।

Also Read

शादी समारोह से  टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

22 Nov 2024 04:06 PM

चित्रकूट ऑटो पलटने से युवक की मौत : शादी समारोह से टेंट का सामान लेकर लौटते समय डिलौरा के पास हुआ हादसा

चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें