यूपी के महोबा में फसल बर्बाद होने से परेशान एक किसान ने खेत में ही जहर खाकर अपनी जान दे दी। किसान की मूंगफली की फसल छुट्टे जानवरों ने चट कर दी थी, जिससे वह बेहद परेशान था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
छुट्टा जानवरों का कहर : फसल बर्बाद होने पर किसान ने जहर खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
Aug 23, 2024 12:51
Aug 23, 2024 12:51
- तीन बीघा फसल छुट्टा जानवरों द्वारा चट कर दी गई
- जहरीले पदार्थ के सेवन से बिगड़ी किसान की हालत
- घटना से परिजनों में कोहराम
फसल बर्बाद होने से आहत था किसान
श्रीनगर थाना क्षेत्र के भड़रा गांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश ने मूंगफली की फसल बोई थी। लेकिन लगभग तीन बीघा फसल छुट्टा जानवरों द्वारा चट कर दी गई। इससे परेशान मुकेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मुकेश ने दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुकेश के भतीजे जय राम ने बताया कि फसल खराब होने से चाचा ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी का नाम सरोज है। श्रीनगर थाना अध्यक्ष शिवपाल सिंह का कहना है कि मुकेश महानगर में रहकर मजदूरी करता था और घटना के एक दिन पहले ही महानगर से आया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद जहर खाकर जान दी गई है। हालांकि, परिजनों द्वारा बताई जा रही बात की जांच कराई जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें