हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी के समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के बेटे मानवेंद्र सिंह की सड़क जाम को लेकर एक दारोगा से तीखी नोकझोंक हो...
Mahoba News : जाम को लेकर सपा सांसद के बेटे और दारोगा के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल
Sep 09, 2024 00:45
Sep 09, 2024 00:45
"महिला मर जाती तो कौन जिम्मेदार होता"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां जाम चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी मुद्दे को लेकर सांसद के बेटे मानवेंद्र की पुलिस से जमकर बहस हो गई। एक मिनट 37 सेकेंड के वायरल वीडियो में सांसद के बेटे मानवेंद्र कह रहे हैं, 'कल जाम के चलते एक बीमार महिला 4 घंटे तक जाम में फंसी रही। कौन आया जाम खुलवाने? अगर उसे कुछ हो जाता या मर जाती तो कौन जिम्मेदार होता?' इस पर दारोगा ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी फोर्स लगी थी।
"आप जाम नहीं लगा सकते हैं मिस्टर"
फिर सवालिया लहजे में दारोगा ने कहा कि आप होंगे जिम्मेदार। इस पर सांसद के बेटे ने कहा, 'आप लिखकर दीजिए कि आप ही सबकी समस्या उठाएंगे,' इस पर दारोगा कहता है कि उसने हर जगह समस्या उठाई है। मानवेंद्र ने दारोगा को धन्यवाद किया लेकिन फिर से दारोगा चीखकर कहा, 'आप जाम नहीं लगा सकते हैं मिस्टर, इस दौरान दारोगा कुछ ज्यादा तेज आवाज में बात करने लगा,' जिस पर मानवेंद्र सिंह भड़क गए और कहा कि तेज आवाज में बात मत करिए।
सांसद के बेटे मानवेंद्र सिंह और दारोगा के बीच हुए बहसबाजी का एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में सांसद की गाड़ी को पुलिसकर्मी जंजीर से बांधकर जेसीबी मशीन से खींचकर अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें