रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई, जिसमें एक बड़ा पत्थर ट्रैक पर रखा गया था। यह घटना शनिवार को हुई और यदि समय पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया होता, तो एक गंभीर हादसा हो सकता था...
महोबा में ट्रेन पलटाने की साजिश : रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा मिला, लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टला
Sep 29, 2024 12:02
Sep 29, 2024 12:02
- महोबा में ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की साजिश
- रेलवे ट्रैक पर बड़ा सा पत्थर रखने का मामला
- लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
ट्रेन को पलटाने की साजिश
दरअसल, यह घटना कबरई थाना क्षेत्र में झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोल नंबर 1292/21 और 1293/3 के बीच एक बड़ा पत्थर रखा गया था। अगर ट्रेन इस पत्थर से टकरा जाती, तो न केवल ट्रेन का डीरेल होना संभव था, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक बार फिर से ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की साजिश का मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर ट्रैक पर रखा गया था। यह घटना शनिवार को हुई। लोको पायलट की सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया।@mahobapolice @IRCTCofficial @RailwaySeva pic.twitter.com/u8NQFCgX1c
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 29, 2024
एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 11801 झांसी से प्रयागराज के लिए जा रही थी। उस दौरान लोको पायलट ने ट्रैक पर पड़े पत्थर को देखा। लोको पायलट की तेज़ सोच और त्वरित निर्णय ने ट्रेन को खतरे से पहले ही रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में एक 16 साल के किशोर को आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
सीओ ने दी जानकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कबरई थाना क्षेत्र में बांदा-महोबा रेलवे मार्ग पर 'फेंसिंग पिलर' रखने के मामले में 16 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि पटरी पर एक खंभे का टुकड़ा रखा गया है। सीओ ने बताया कि आरपीएफ के साथ पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नाबालिग को हिरासत में ले लिया। नाबालिग ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने पटरी पर खंभे का टुकड़ा रखा था। अधिकारी ने यह भी कहा कि पत्थर हटाने के बाद रेलवे मार्ग पर यातायात तुरंत सामान्य हो गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
जिसके बाद, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है, ताकि आरोपी को सख्त सजा मिल सके। बता दें कि हाल के समय में रेलवे ट्रैक पर इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं, जो सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं। इससे पहले कानपुर में भी रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ पाए गए थे
ये भी पढ़ें- ट्रेन को डिरेल करने की एक और साजिश नाकाम : ट्रैक पर कोई रख गया था पत्थर, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी रेलगाड़ी
Also Read
22 Nov 2024 12:50 AM
14 नवंबर को चित्रकूट के गढ़चपा गांव में हुई गोलीबारी की घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गोलीकांड में घायल हुए... और पढ़ें