महोबा में भाजपा नेता के साथ लूट और फिर हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में असल लुटेरा पुलिस का एक सिपाही ही निकला।
पुलिसवालों ने ही की थी भाजपा नेता से लूट : महोबा कांड का हुआ खुलासा, सिपाही और उसके दो साथी गिरफ्तार
Sep 18, 2024 17:10
Sep 18, 2024 17:10
- महोबा कांड का हुआ खुलासा
- दोस्त संग मेला देखने गए थे सचिन
- पुलिसवालों ने ही की थी नेता से लूट
डायल 112 को मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, सचिन पाठक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनके सिर में गहरी चोट आई थी। इसके बाद किसी ने डायल 112 को सूचना दी कि एक व्यक्ति लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पीआरवी वहां पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि सिपाही नीलकमल और उसके दो साथियों ने घायल पड़े सचिन पाठक का सामान लूट लिया और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार ने जताई थी लूट की आशंका
अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद सचिन के परिजनों को सूचना दी गई थी। अस्पताल पहुंचे सचिन के भाई ने आरोप लगाया था कि लूटपाट कर किसी ने सचिन को घायल कर दिया है। तभी से पुलिस पर मामले का खुलासा करने का दबाव था। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली। आरोपी सिपाही और उसके साथियों ने सचिन के हाथ से सोने की चार अंगूठियां, गले से सोने की चेन, दो मोबाइल फोन और जेब से 11 हजार रुपये कैश निकाल लिया था।
दिनांक 16.09.2024 की रात्रि थाना चरखारी क्षेत्रअन्तर्गत एक्सीडेंट की सूचना पर पीआरवी द्वारा घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर दौराने उपचार व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा प्रकरण में लूट व हत्या की आशंका पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस घटना के… https://t.co/w8vnrH2MOa pic.twitter.com/q0mDXGLiMu
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) September 18, 2024
दोस्त संग मेला देखने गए थे सचिन
जानकारी के मुताबिक, सचिन पाठक सोमवार को अपने दोस्त मोहित के साथ झांसी के मऊरानीपुर में चल रहा जलविहार मेला देखने गए थे। वापस लौटते वक्त उन्होंने अपने दोस्त मोहित को महोबा में छोड़ दिया और चरखारी की तरफ आने लगे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। घटना के बाद प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, डीएम मृदुल चौधरी, एसपी पलाश बंसल और अपर एसपी वंदना सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे थे।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें