Chitrakoot News : धनतेरस पर धनवर्षा, बाजारों में 12 करोड़ का कारोबार, जमकर हुई खरीदारी...

धनतेरस पर धनवर्षा, बाजारों में 12 करोड़ का कारोबार, जमकर हुई खरीदारी...
UPT | धनतेरस पर हुई जमकर खरीदारी।

Oct 30, 2024 11:10

धनतेरस के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक छाई रही। ग्राहकों ने बर्तन, जेवर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मोबाइल और मिठाई से लेकर अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, इस...

Oct 30, 2024 11:10

Chitrakoot News : धनतेरस के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक छाई रही। ग्राहकों ने बर्तन, जेवर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मोबाइल और मिठाई से लेकर अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, इस धनतेरस पर शहर में 12 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है।

देर रात तक हुई खरीदारी
इस बार ऑनलाइन शॉपिंग और महीने के अंत में पर्व पड़ने से थोड़ा असर जरूर पड़ा, फिर भी लोग बाजारों में उमड़ पड़े। बर्तन की दुकानों में गृहस्थी के सामानों की खरीदारी जोर-शोर से की गई। बर्तन विक्रेता हरि गोविंद, प्रेम जैसवाल और राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई खरीदारी देर रात 11 बजे तक चली।

जमकर बिकीं गाड़ियां
श्याम मोटर्स एजेंसी के मालिक देवेश जैन ने कहा कि धनतेरस के मौके पर इस साल 100 गाड़ियां बिक चुकी हैं और दीपावली तक 300 से अधिक बाइक बिकने की उम्मीद है। शंकर बाजार के सर्राफा व्यापारी रामविलास सोनी, राजू सोनी, हीरालाल सोनी, अतुल अग्रवाल और अर्पित अग्रवाल ने बताया कि इस बार नए डिजाइनर गहनों की विशेष मांग रही। चांदी के गणेश-लक्ष्मी की भी खूब बिक्री हुई।

Also Read

दीपावली अमावस्या मेले में मालिनी अवस्थी की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति...

30 Oct 2024 10:47 AM

चित्रकूट Chitrakoot News : दीपावली अमावस्या मेले में मालिनी अवस्थी की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति...

भगवान श्रीराम की पावन तपोभूमि चित्रकूट में दीपावली अमावस्या मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन और उनकी पत्नी डॉ. तनुसा... और पढ़ें