Chitrakoot News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया... 

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया... 
UPT | पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमा गमगीन परिजन।

Jan 02, 2025 14:40

चित्रकूट के सरधुवा थाना क्षेत्र के अर्की मोड़ पर बुधवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दरसेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक...

Jan 02, 2025 14:40

Chitrakoot News : चित्रकूट के सरधुवा थाना क्षेत्र के अर्की मोड़ पर बुधवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दरसेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक वर्मा के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कर्वी-राजापुर मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पाकर सरधुवा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को जब्त कर लिया है। 

कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक अपनी बाइक से सरधुवा से राजापुर की ओर जा रहा था। तभी कमासिन से राजापुर जा रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने अर्की मोड़ के पास उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  

पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द से जल्द दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  

परिजनों में मचा कोहराम
दीपक तीन भाइयों में मंझला था। पिता बच्चू और मां बिट्टन देवी बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है।  

लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अर्की मोड़ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल

4 Jan 2025 11:16 PM

चित्रकूट चित्रकूट में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : 47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल

चित्रकूट के बरगढ़ थाने की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया ... और पढ़ें