चित्रकूट जिले में हाल ही में उत्तर प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व, रानीपुर, का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से चित्रकूट के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल को टाइगर सफारी का भ्रमण कराया गया।
टाइगर रिजर्व मामले में भड़की सपा : डीएफओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम बोले- कर रहे जांच
Nov 11, 2024 18:10
Nov 11, 2024 18:10
सपा ने उठाए गंभीर सवाल
इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज यादव ने भाजपा सरकार और डीएफओ पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अनुज यादव ने कहा, "चित्रकूट डीएफओ भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री को भी गुमराह करके चोरी की गाड़ी में सफारी करवाई। इस गाड़ी का नंबर प्रदेश के किसी भी आरटीओ कार्यालय में दर्ज नहीं है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह गाड़ी चोरी की हो सकती है।"
डीएम ने जांच का दिया आश्वासन
अनुज यादव ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह मंत्रियों को गुमराह किया जाता रहा तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब मंत्री चोरों के साथ बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने वन विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर चित्रकूट के डीएम शिवशरण अप्पा से बात की गई। उन्होंने बताया, "मामला हमारे संज्ञान में है और इसकी जांच चल रही है। वीडियो टीम द्वारा जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
दावे को वन विभाग कर रहा खारिज
वहीं वन विभाग के डीएफओ से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "इस गाड़ी के सभी कागजात हमारे पास हैं।" हालांकि, परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस गाड़ी का नंबर किसी भी आरटीओ कार्यालय में दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि गाड़ी का चेसिस नंबर और इंजन नंबर सामने आने पर ही पूरी जानकारी मिल सकेगी।
Also Read
14 Nov 2024 03:03 PM
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर चित्रकूट के एकेडमिक हाइट्स किंगसन स्कूल में बाल दिवस का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद... और पढ़ें