चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्थरों से ढका हुआ एक शव बरामद हुआ है, जो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बरगढ़ थाना प्रभारी...
Chitrakoot News : पत्थरों में दबा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम...
Dec 24, 2024 14:22
Dec 24, 2024 14:22
क्या कहती है पुलिस
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं। आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार, शव लगभग 10 दिन पुराना होने की संभावना है।
शव को मर्चरी में भेजा गया
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी ने हाल ही में किसी संदिग्ध गतिविधि को देखा हो या किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Also Read
25 Dec 2024 07:49 PM
चित्रकूट जिला बार एसोसिएशन का चुनाव विवादों में, बार काउंसिल ऑफ यूपी ने 8 सदस्यों पर लगाया प्रैक्टिस बैन और पढ़ें