वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया। यहां एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद...
सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत : गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाने पहुंची पुलिस पर किया हमला, दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Dec 25, 2024 23:43
Dec 25, 2024 23:43
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, लगाया जाम
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर कोदोपुर निवासी नत्थू राजभर बुधवार शाम को अपनी साइकिल से अपने घर जा रहा था। इस दौरान जब वह वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से साइकिल सवार नत्थू सड़क पर जा गिरे। बताया गया है कि इसके बाद कार उसे रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया, इस दौरान कार चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।
बुधवार शाम वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया। यहां एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीणाों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। pic.twitter.com/jBHzyFMyO6
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 25, 2024
गुस्साए ग्रामीणों ने की वाहनों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों से झड़प
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। आरोप है कि ग्रामीण हंगामा करते हुए जबरन जाने की कोशिश करने वाले वाहनों को लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले के कारण 6 से अधिक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और कई अन्य वाहनों के भी शीशे टूट गए। इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लंबी लग गई। इसके बाद मौके पर परिजन शव को लेकर विलाप करने लगे। घटना की सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर, भीड़ सड़क से हटने को तैयार नहीं थी। इस पर पुलिसकर्मियों ने जबरन हटाना चाहा तो ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।
कई पुलिसकर्मी और यात्री पथराव में घायल
जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को हटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया। जिसके बाद पुलिस बल शव को किनारे रखवाकर भीड़ को हटाना शुरू किया। जिस पर ग्रामीण और भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मियों को पत्थर लगने से घायल हुए है। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव में चार यात्रियों को भी पत्थर लगने से घायल हुए है। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। जिसके बाद पुलिस बल ने ग्रामीणों को मौके से हटा दिया है।
शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाइवे पर पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों को मौके से दूर कर दिया गया है। सड़क को खाली कराया जा रहा है। पुलिस ने गांव के लोगों को समझाकर नाथू राजभर का शव कब्जे में लिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर में एक एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई है। उन्होंने आगे खंडन करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर घटना में दो लोग घायल हैं। जिसमें एक पुलिस वाला भी है।
Also Read
26 Dec 2024 12:07 AM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय चौराहे पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता बुधवार शाम मनुस्मृति प्रतीकात्मक प्रति जलाने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए। सूचना मिलने पर... और पढ़ें