Gonda News : जन्मदिन समारोह में पनीर खाने से 40 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने की ये कार्रवाई...

जन्मदिन समारोह में पनीर खाने से 40 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने की ये कार्रवाई...
UPT | सीएचसी बेलसर में भर्ती बीमारी से पीड़ित बच्चे।

Oct 29, 2024 10:08

गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के जबरनगर ग्राम पंचायत के तिवारी पुरवा गांव में एक जन्मदिन समारोह में पनीर खाने से 40 लोग बीमार हो गए हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया, जब स्थानीय बीडीसी अनंत राम ने बेलसर बाजार से लाए...

Oct 29, 2024 10:08

Gonda News : गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के जबरनगर ग्राम पंचायत के तिवारी पुरवा गांव में एक जन्मदिन समारोह में पनीर खाने से 40 लोग बीमार हो गए हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया, जब स्थानीय बीडीसी अनंत राम ने बेलसर बाजार से लाए गए 20 किलो पनीर बनवाया था। समारोह में शामिल सैकड़ों लोगों ने पनीर की सब्जी खाई, जिसके बाद रविवार सुबह से ही कई लोग बीमार पड़ने लगे। 

ये है पूरा मामला
बीमार पड़ने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवाइयां लीं। लेकिन, सोमवार देर शाम तक 40 लोगों की तबियत फिर से बिगड़ गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर और परसपुर में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पहुंचकर पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा है। 

नमूने जांच के लिए भेजा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीडीसी अनंत राम ने जो पनीर खरीदा था, उसकी गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। जांच के लिए दुकान का भी सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने पर दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि खराब पनीर खाने के कारण ही लोग बीमार हुए हैं। समारोह में शामिल हुए लोगों की तबियत बिगड़ने के बाद स्थानीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने का निर्णय लिया। अब स्वास्थ्य विभाग मामले की गहनता से जांच कर रहा है, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो सके। स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है और वे इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा को लेकर सजग हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे भी इस मामले में लगातार निगरानी रखेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Also Read

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

2 Jan 2025 08:20 PM

गोंडा गोंडा में 27610 लीटर ENA चोरी का मामला : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी का माममें में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ... और पढ़ें