गोंडा में 27610 लीटर ENA चोरी का मामला : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित
UPT | आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई।

Jan 02, 2025 22:58

गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी का माममें में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कड़ा कदम उठाते हुए सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित कर दिया है।

Jan 02, 2025 22:58

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी होने की घटना ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कड़ा कदम उठाते हुए सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इस घटना की जांच के लिए विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरि को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

2.73 करोड़ रुपये की चोरी
बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई कि चोरी की घटना मेसर्स स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड डिस्टलरी प्लांट से हुई थी, जहां से 27610 लीटर ग्रेन ENA चोरी हुआ। इस चोरी की कीमत लगभग 2.73 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में पुष्टि हुई कि डिस्टलरी के मालिक और अन्य कर्मचारी इस अपराध में शामिल थे।



सहायक आयुक्त रामप्रीत चौहान निलंबित
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और यह स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरि को जांच अधिकारी नियुक्त
मेसर्स स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड डिस्टलरी का लाइसेंस पहले ही निलंबित कर दिया गया था और डिस्टलरी प्लांट को भी सील कर दिया गया है। गोंडा एसओजी टीम और नवाबगंज पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। यह मामला पुलिस और आबकारी विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है, और अब यह देखना बाकी है कि इस मामले में और क्या नए खुलासे होते हैं।

Also Read

8 जनवरी तक अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

4 Jan 2025 09:06 PM

गोंडा गोंडा में ठंड का प्रकोप जारी : 8 जनवरी तक अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

गोंडा जिले में लगातार हो रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक... और पढ़ें