गोंडा जिले में छपिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई प्रसूता की मौत के मामले में सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर...
Gonda News : प्रसूता की मौत के मामले में दो सदस्यीय जांच टीम गठित, लापरवाही का है आरोप
Aug 29, 2024 16:32
Aug 29, 2024 16:32
चिकित्सकों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को 24 वर्षीय राधिका नाम की महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक अस्पताल में हंगामा किया था। जिसके बाद अस्पताल में तैनात अधिकारी और कर्मचारी वहां से चले गए थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रसव के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान लापरवाही के कारण महिला की तबीयत बिगड़ गई थी। आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने उसे अन्य अस्पताल में रेफर नहीं किया और लापरवाही से इलाज किया गया, जिससे राधिका की मौत हो गई।
दो सदस्यीय जांच टीम गठित
इस मामले का संज्ञान लेते हुए गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच टीम द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा द्वारा मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सीएमओ का कहना है कि परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में जांच टीम का गठन किया गया है।
Also Read
21 Nov 2024 10:43 PM
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़गांव ओवरब्रिज पर रात में बड़ा हादसा हो गया। बलरामपुर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार और शराब के नशे के कारण नियंत्रण खो दिया... और पढ़ें