जीआरपी ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 1 नवंबर को दिल्ली पुलिस को फोन कर झूठी सूचना दी थी, जिसके बाद ट्रेन की जांच की गई लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार : गोंडा जीआरपी की कार्रवाई, 1 नवंबर को किया था फोन
Dec 17, 2024 19:50
Dec 17, 2024 19:50
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था
इस घटना के बाद गोंडा जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मोहम्मद नौशाद खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अक्सर इस तरह की फर्जी सूचनाएं देता है और उसे ऐसा करने में मजा आता है। आरोपी दरभंगा, बिहार का निवासी है और उसने जानबूझकर यात्रियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह झूठी सूचना दी थी। इस फर्जी सूचना के कारण न केवल यात्रियों में भय का माहौल पैदा हुआ बल्कि रेलवे संचालन भी प्रभावित हुआ।
फर्जी सूचना के चलते गोंडा रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक चेकिंग अभियान चलाना पड़ा
जीआरपी के क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस फर्जी सूचना के चलते गोंडा रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक चेकिंग अभियान चलाना पड़ा। यात्रियों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने एक बार फिर फर्जी सूचनाओं के खतरों को उजागर किया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र : सीएम योगी बोले- पुलिस विभाग में 1.56 लाख युवाओं की हुई भर्ती, 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित
Also Read
20 Dec 2024 09:37 PM
गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने... और पढ़ें