कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता को अपने बेटे को पढ़ाई के लिए डांटना महंगा पड़ गया। पिता की डांट के बाद नाराज बेटे ने नौबस्ता थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ शिकायत कर दी।
Kanpur News: 2 साल के बेटे ने थाने पहुँचकर पुलिस से पिता के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप,कही ये बात.......
Dec 21, 2024 11:21
Dec 21, 2024 11:21
Kanpur News: कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता को अपने बेटे को पढ़ाई के लिए डांटना महंगा पड़ गया। पिता की डांट के बाद नाराज बेटे ने नौबस्ता थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ शिकायत कर दी।उसने पुलिस को बताया कि पिता उसे बिना किसी बात के डांटते हैं।जिसके बाद पुलिस ने मामले मामले को संज्ञान लेते तत्काल पिता को बुलाकर मामले की जांच की। पिता से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।
थाने पहुँचकर बेटे ने पुलिस से की पिता की शिकायत
बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के पास रहने वाला 7 वर्षीय बच्चा कल शुक्रवार को अचानक नौबस्ता थाने पहुंच गया और पिता पर पिटाई का आरोप लगाते हुए नौबस्ता पुलिस से शिकायत की ।बोला पापा ने मारा है होठ की चोट देख लीजिए। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी चौक गए।बच्चे ने आरोप लगाया की पिता उसे बिना कारण पीटते हैं ।इस पर पुलिसकर्मी बोले कहां रहते हो और किसके साथ आए हो।बच्चे जवाब दिया अकेला आया हूं।पुलिस वाले कुछ और पूछ पाते तब तक एक वृद्धा और युवक वहां आ गए। दोनों ने बताया कि वह बच्चे के पिता और दादी है। दोनों ने हकीकत बताई तो सारा सच सामने आ गया।दादी ने कहा कि बच्चा कक्षा 2 का छात्र और बहुत शैतानी करता है।इसका पढ़ने में भी मन नहीं लगता है।शनिवार को स्कूल में टेस्ट होना है।यह स्कूल जाने और पढ़ने के बजाय खेल रहा था। बछड़े के ऊपर से कूदने के चक्कर में गिर पड़ा इसके चलते उसे होठ में सूजन आ गई। पिता ने इसलिए डांट दिया था।इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों के साथ बच्चे को भेज दिया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इसके बाद नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को प्यार से समझाया गया है।परिजनों को उससे प्यार से पेश आने को कहा गया है।बच्चों ने जो आरोप लगाए थे उस आरोप के आधार पर जानकारी की गई तो ऐसा कुछ भी मामला नहीं निकला।
Also Read
21 Dec 2024 01:34 PM
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।आज शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आव्हान में सपा नेता अर्पित यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नवीन मार्किट से परेड चौराहे तक अंबेडकर साहब पर की गई टिप्पण... और पढ़ें