Gonda News : गोंडा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 11 छात्रों का एडमिशन, अक्टूबर से शुरू होंगी क्लासेस

गोंडा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 11 छात्रों का एडमिशन, अक्टूबर से शुरू होंगी क्लासेस
UPT | गोंडा मेडिकल कॉलेज

Sep 27, 2024 12:41

महाराज देवीबक्श सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (गोंडा मेडिकल कॉलेज) में एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

Sep 27, 2024 12:41

Gonda News : महाराज देवीबक्श सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (गोंडा मेडिकल कॉलेज) में एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में मिली मंजूरी के बाद यहां एमबीबीएस के छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया है। काउंसलिंग के पहले चरण में अब तक 11 छात्रों का नामांकन हो चुका है, और आगामी अक्टूबर माह से क्लासेस शुरू होने की संभावना है।

ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन
ऑल इंडिया कोटे के तहत आज पांच और छात्रों ने गोंडा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया है। इससे पहले कुल 11 छात्रों का एडमिशन हो चुका था। हालांकि, अभी भी तीन छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन का मानना है कि वे जल्द ही अपना एडमिशन पूरा कर लेंगे। इसके अलावा, दूसरी चरण की काउंसलिंग 27 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें और भी छात्र दाखिला लेंगे। तीसरे राउंड की काउंसलिंग भी इसके बाद आयोजित की जाएगी।



काउंसलिंग में गोंडा कॉलेज की भागीदारी
गोंडा मेडिकल कॉलेज को पहली काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर नहीं मिल पाया था, लेकिन अब इसे दूसरी और तीसरी काउंसलिंग में भागीदारी का अवसर प्राप्त हो चुका है। ऑल इंडिया कोटे के पहले चरण में 14 छात्रों का चयन हुआ था, जिसमें एक सीट केंद्र शासित प्रदेश के लिए आरक्षित थी। 3 अक्टूबर से राज्य कोटे के तहत 85 और छात्रों का एडमिशन किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

छात्रों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने ने बताया कि कॉलेज में नामांकित तीन अन्य छात्रों से संपर्क किया जा चुका है, और उम्मीद है कि वे जल्द ही अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। महाविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी कक्षाएं अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, और फिजियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। 

चिकित्सा शिक्षा में नई शुरुआत
गोंडा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होना गोंडा और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। छात्रों को यहां गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा मिलेगी, जिससे वे भविष्य में बेहतरीन चिकित्सक बनकर समाज की सेवा कर सकेंगे। कॉलेज के प्रारंभ से न केवल गोंडा जिले के छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के जिलों के छात्रों को भी यह एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। 

Also Read

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

2 Jan 2025 08:20 PM

गोंडा गोंडा में 27610 लीटर ENA चोरी का मामला : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित

गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी का माममें में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ... और पढ़ें