रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने दिल्ली जाने वाली एक बस पर छापेमारी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। यह घटना तब हुई जब बस दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद कुछ ही दूरी पर थी।
एटीएस ने रोडवेज बस से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया : चार बैग के साथ पकड़ा, दो घंटे तक गहनता से पूछताछ, सतर्कता बढ़ी
Nov 10, 2024 23:26
Nov 10, 2024 23:26
एटीएस की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई
सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एटीएस टीम ने संदिग्धों को पूछताछ के लिए अपने साथ लिया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन व्यक्तियों पर किस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं या वे किस कारण संदेह के घेरे में आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये संदिग्ध व्यक्ति पहले से होटल में ठहरे हुए थे, परंतु इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारत-नेपाल सीमा के निकट विशेष सतर्कता बढ़ी
भारत-नेपाल सीमा के निकट हुई इस घटना ने सुरक्षा बलों के बीच विशेष सतर्कता बढ़ा दी है। एटीएस और पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच में जुटे हैं, ताकि संदिग्धों के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की जा सके। यह घटनाक्रम सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल तेज हो गया है।
ये भी पढ़े : बीजेपी विधायक बोले: हम यह नहीं कह सकते कि हर मुसलमान आतंकवादी है... लेकिन आतंकवाद ही मुसलमान है
Also Read
13 Nov 2024 08:40 PM
बलरामपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद दस लाख से ज्यादा के जेवर और नगदी लूट... और पढ़ें