आदमखोर के हमले से 8 साल की बच्ची की मौत : गन्ने के खेत में छुपा था तेंदुआ, माता-पिता के साथ आई थी बच्ची

गन्ने के खेत में छुपा था तेंदुआ, माता-पिता के साथ आई थी बच्ची
UPT | तेंदुए के हमले में बालिका की हुई मौत

Jan 15, 2025 23:24

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के तहत स्थित तमोलिनपुरवा ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 8 वर्षीय शालिनी अपने माता-पिता के साथ गन्ने के खेत में काम कर रही थी...

Jan 15, 2025 23:24

Bahraich News : बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के तहत स्थित तमोलिनपुरवा ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 8 वर्षीय शालिनी अपने माता-पिता के साथ गन्ने के खेत में काम कर रही थी, तभी खेत में छिपा तेंदुआ अचानक उस पर हमला कर उसे खींच ले गया। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े और तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ दिया, लेकिन तब तक बालिका की हालत गंभीर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई।

खेत में काम कर रहे थे माता-पिता
यह दर्दनाक घटना ककरहा रेंज के तमोलिनपुरवा गांव में देर शाम हुई, जब बैजनाथ अपनी पत्नी और बेटी के साथ खेत में काम कर रहे थे। अचानक तेंदुआ बालिका पर झपट पड़ा और उसे खींचते हुए जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया, लेकिन बालिका की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद परिजनों ने बालिका को मृत पाया, जिससे गांव में मातम का माहौल है।



मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर ने घटना की पुष्टि की और बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को उचित अहेतुक सहायता दी जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने गांव में डर का माहौल बना दिया है और वन्यजीवों से संबंधित सुरक्षा उपायों पर चर्चा तेज हो गई है।

Also Read

आद्या ने 38 सेकंड में सुनाई संविधान प्रस्तावना, डीएम और सीडीओ ने की मुलाकात

15 Jan 2025 08:17 PM

गोंडा गोंडा की 4 वर्षीय बच्ची ने रचा इतिहास : आद्या ने 38 सेकंड में सुनाई संविधान प्रस्तावना, डीएम और सीडीओ ने की मुलाकात

गोंडा जिले की 4 वर्षीय एलकेजी छात्रा आद्या मिश्रा ने अपनी असाधारण प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया है। उसने महज 38 सेकंड में भारत के संविधान की प्रस्तावना सुनाकर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि जिला प्रशासन को भी चौंका दिया। और पढ़ें