बाबा हरजीत सिंह का बहराइच दौरा : कांग्रेस को लेकर बोले- वो जोड़ने की बात कैसे कर सकती है...

कांग्रेस को लेकर बोले- वो जोड़ने की बात कैसे कर सकती है...
UPT | बाबा हरजीत सिंह पहुंचे बहराइच

Nov 17, 2024 18:46

पंजाब बुड्ढा दल निहंग के प्रमुख बाबा हरजीत सिंह ने बहराइच दौरे के दौरान कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और उससे जुड़े विवादों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की...

Nov 17, 2024 18:46

Short Highlights
  • बाबा हरजीत सिंह बहराइच दौरा
  • कांग्रेस पर साधा निशाना
  • महराजगंज घटना पर दी प्रतिक्रिया
Bahraich News : पंजाब बुड्ढा दल निहंग के प्रमुख बाबा हरजीत सिंह ने बहराइच का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और उससे जुड़े विवादों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने भारत-विरोधी ताकतों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह ताकतें खालिस्तान के नाम पर देश में अलगाववाद को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने सिख समुदाय को बदनाम करने के लिए भारत पर लगाए जा रहे निराधार आरोपों को एक गहरी साजिश करार दिया।

कांग्रेस पर साधा निशाना
बाबा हरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिख समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता का समर्थन करते हुए कहा कि इसे कमजोर करने के हर प्रयास विफल होंगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि "जो पार्टी कभी मंदिरों और गुरुद्वारों को तोड़ने में शामिल थी, वह अब जोड़ने की बातें कर रही है।" उन्होंने कांग्रेस को सिख समुदाय के इतिहास और भावना के खिलाफ बताया और कहा कि उनका नाम लेना भी गलत होगा।

 

महराजगंज की घटना पर बोले
महाराजगंज की घटना पर बोलते हुए बाबा हरजीत सिंह ने इसे गंभीर अन्याय बताया और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निहंग समुदाय अत्याचार के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा। बाबा ने इस घटना को न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामुदायिक न्याय का मुद्दा बताया।  

देश की एकता बनाए रखने के प्रयासों को दोहराया
अपने दौरे के दौरान बाबा हरजीत सिंह ने सिख समुदाय के अधिकारों की रक्षा और देश की एकता को बनाए रखने के अपने प्रयासों को दोहराया। उन्होंने कहा कि सिख धर्म की शिक्षाएं और मूल्यों को फैलाना ही उनकी प्राथमिकता है और वे ऐसी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे जो भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है।

ये भी पढ़ें- प्रचार के अंतिम दिन होगी सियासी टक्कर : मीरापुर में दम दिखाएंगे अखिलेश-जयंत, रोड शो से गरमाएगा माहौल

Also Read