प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रगति कार्यों की समीक्षा और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक : नगर पालिका परिषद के सभागार में अधिकारियों को दिए निर्देश, लाइन लॉस पर ध्यान देने को कहा
Nov 17, 2024 21:22
Nov 17, 2024 21:22
विद्युत विभाग की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने सांसद और विधायक निधि से दिए गए बजट के अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। मंत्री ने निर्देश दिया कि अपूर्ण कार्यों को तुरंत पूरा किया जाए। लाइन लॉस, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि और बिजली बिल की समस्याओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि विभाग को और सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने आरडीएसएस योजना के कार्यों की गुणवत्ता की जांच और प्रगति को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। साथ ही, मड़ियाहूं बस स्टेशन के ऊपर से जर्जर तारों को तत्काल बदलने के आदेश दिए।
जल जीवन मिशन और शिक्षा विभाग
मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत सड़कों की मरम्मत और पुनर्स्थापना कार्यों का निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग से कायाकल्प योजना और निपुण विद्यालय के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
खाद और उर्वरक की उपलब्धता
खाद एवं उर्वरक की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त सहकारिता ने जानकारी दी कि जनपद में बीज, खाद और उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस पर मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया।
डेंगू और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
डेंगू बुखार के मरीजों और सफाई अभियान पर चर्चा करते हुए मंत्री ने अधिशासी अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक डॉ. आरके पटेल, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हुईं शिक्षा मंत्री : गुलाब देवी ने खुद उठाया हथौड़ा, पिता की 40 साल पुरानी दुकान को तोड़ा