बहराइच जिले में तीन दिन पहले एक तेंदुआ ने खेत में काम कर रही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी...
बहराइच में तेंदुआ पिंजरे में कैद : तीन दिन पहले आठ साल की बच्ची की मौत के बाद वन विभाग ने लगाया था जाल
Jan 18, 2025 14:40
Jan 18, 2025 14:40
रेंज कार्यालय में रखा गया तेंदुआ
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में शनिवार की सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगाने के बाद लगातार निगरानी रखी और तेंदुआ अंततः बकरी के शिकार के लालच में सुबह लगभग 7:20 बजे पिंजरे में कैद हो गया। उसे अब रेंज कार्यालय लाया गया है।
गांववालों ने की थी पिंजरा लगाने की मांग
तीन दिन पहले बहराइच के मोतीपुर थाने के उर्रा के मजरे तमोलीपुरवा में खेत में काम करते समय तेंदुआ ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था। तेंदुआ बच्ची को गन्ने के खेत में खींच ले गया, लेकिन खेत में मौजूद ग्रामीणों ने तेंदुए के पीछे हांका लगाकर उसे वहां से भगा दिया हालांकि, बच्ची को सीएचसी ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर वन कर्मियों ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगवाया था। तीसरे दिन तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया जिससे गांववालों में राहत की लहर है।