प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस अधीक्षक ने सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में एक चौकी इंचार्ज समेत सभी सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है...
बहराइच में पुलिस अधीक्षक का बड़ा ऐक्शन : लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सात पुलिसकर्मी को किया निलंबित
Jan 11, 2025 15:17
Jan 11, 2025 15:17
जांच में पाई गईं संदिग्धताएं
यह घटना बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित जालिम नगर पुलिस चौकी की है। जहां 2-3 जनवरी की रात एक ट्रक चौकी पर चढ़ गया और इसके कारण पुलिस चौकी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आईजी अमित पाठी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां कुछ संदिग्धताएं पाई गईं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरी चौकी के कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज दिनेश बहादुर, हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानंद, रामसुमेर, सिपाही गौरव कुमार, धर्मजीत और अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया।
यह बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई विधिक कार्रवाई में बाधा डालने, पुलिस की छवि को धूमिल करने, स्वेच्छाचारिता करने और अपने दायित्वों को सही तरीके से न निभाने के कारण की गई है। इस सख्त कदम के बाद पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है।
Also Read
13 Jan 2025 12:18 AM
पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें