पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Gonda News : बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..
Jan 13, 2025 01:15
Jan 13, 2025 01:15
इस प्रकार के बयान देना उचित नहीं
उनके इस बयान पर पूरे देश में विवाद पैदा हो गया खासकर धार्मिक नेताओं और साधु-संतों ने इसका विरोध किया है। इस बयान का जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों के अंदर पाप देखने की कोशिश करता है, वह खुद पापी होता है। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद रावण को नसीहत दी कि वे अभी नए हैं और इस प्रकार के बयान देना उनके लिए उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, यहां करें बुकिंग
कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा प्रतीक
पूर्व सांसद ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा प्रतीक है, और इस आयोजन में लाखों लोग शामिल होते हैं। वे यह भी कह रहे थे कि चंद्रशेखर आजाद रावण को इस तरह के फर्जी बयान नहीं देने चाहिए, क्योंकि कुंभ के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना गलत है। बृजभूषण शरण सिंह ने चंद्रशेखर आजाद रावण को इशारों-इशारों में पापी भी करार दिया और कहा कि उन्हें समय के साथ समझ में आ जाएगा कि इस तरह के बयान देना सही नहीं है। उनके अनुसार चंद्रशेखर आजाद रावण अभी राजनीति में नए हैं और इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या से पहले 12 हजार संत लेंगे नागा दीक्षा, गंगा में लगाएंगे 108 डुबकी