Bahraich Violence : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से कल मिलेंगे सीएम योगी

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से कल मिलेंगे सीएम योगी
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Oct 14, 2024 23:59

विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।

Oct 14, 2024 23:59

Short Highlights
  • कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से लखनऊ में करेंगे मुलाक़ात
  • महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने दी जानकारी
Bahraich News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा में रविवार को मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मंगलवार को लखनऊ में सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे। योगी पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे। बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।

पुलिस के अनुसार, बहराइच में महसी तहसील के मंसूर गांव में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा (22 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विधायक ने बताया कि वह लखनऊ में योगी से पीड़ित परिवार की मुलाकात के दौरान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने पुष्टि की कि मामले में हरदी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश कुमार वर्मा और संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी को रविवार रात निलंबित कर दिया गया। कहा कि मामले की जांच जारी है और लापरवाही बरतने वाले प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात
बता दें कि घटना पर काबू पाने के लिए बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अब तक 12 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी आरएएफ और गोरखपुर जोन की पुलिस फोर्स ने बहराइच में मोर्चा संभाला हुआ है। इसके अलावा प्रशासन ने जनता से अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है। घटना के संबंध में अब तक 30 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

Also Read

गोंडा में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास, खादी के वस्त्र खरीदने का आह्वान  

21 Dec 2024 06:51 PM

गोंडा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी : गोंडा में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास, खादी के वस्त्र खरीदने का आह्वान  

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह,गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्... और पढ़ें