UP Police Transfer : गाजियाबाद और कौशांबी को मिले नए एसीपी-डीएसपी, निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के भी तबादले

गाजियाबाद और कौशांबी को मिले नए एसीपी-डीएसपी, निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के भी तबादले
UPT | UP Police Transfer

Dec 22, 2024 01:22

गाजियाबाद कमिश्नरेट में प्रशासनिक सुधार के लिए दो नए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की नियुक्ति की गई है। पीलीभीत में सीओ (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यरत उपासना पांडेय अब गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात की गई हैं।

Dec 22, 2024 01:22

Lucknow News : यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक बदलाव किया है। इस फेरबदल में चार पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है, जिससे गाजियाबाद और कौशांबी को नए अधिकारी मिले हैं।

गाजियाबाद को मिले दो नए एसीपी
गाजियाबाद कमिश्नरेट में प्रशासनिक सुधार के लिए दो नए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की नियुक्ति की गई है। पीलीभीत में सीओ (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यरत उपासना पांडेय अब गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात की गई हैं। वहीं वाराणसी पीएसी की 36वीं वाहिनी में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात अतुल कुमार सिंह को भी गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।



कौशांबी में दो नए डीएसपी की नियुक्ति
कौशांबी जिले को भी दो नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिले हैं। शिवांक सिंह, जो बलिया में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यरत थे, अब कौशांबी में तैनात किए गए हैं। वहीं जनेश्वर प्रसाद पांडेय, जो सीतापुर में पीएसी की द्वितीय वाहिनी में सहायक सेनानायक थे, उन्हें भी कौशांबी का डीएसपी बनाया गया है।

देवरिया में 3 निरीक्षकों और 11 उपनिरीक्षकों का तबादला
देवरिया जिले में भी पुलिस विभाग में फेरबदल देखने को मिला है। जिले के तीन इंस्पेक्टर और 11 दारोगाओं का तबादला किया गया है। भवानी छापर चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को एक शिकायत के आधार पर लाइन हाजिर किया गया। इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया, जो पुलिस लाइन में तैनात थे, अब डायल 112 के प्रभारी बनाए गए हैं।गोरखनाथ सरोज को मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है। कपिलदेव चौधरी को सोशल मीडिया सेल में तैनात किया गया है।

चौकी प्रभारियों की नई तैनाती
हेतिमपुर चौकी प्रभारी दीपक सिंह को लार थाना की कस्बा चौकी की जिम्मेदारी दी गई। गोपाल प्रसाद को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया। धर्मेंद्र कुमार मिश्र, जो पहले लार थाना कस्बा चौकी प्रभारी थे, अब मेहरौना चौकी प्रभारी होंगे।

अन्य प्रमुख तबादले
संदीप सिंह को रुद्रपुर थाना के कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया। अभिमित कुमार को सदर कोतवाली के सेंटर चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया। अश्वनी कुमार को भटनी थाना के घाटी चौकी का प्रभारी बनाया गया। डॉ. महेंद्र कुमार को मईल थाना के भागलपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई। 

Also Read

एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

21 Dec 2024 09:34 PM

लखनऊ सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे : एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

लखनऊ विकास प्राधिकरणमें 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। और पढ़ें