‌Balarampur News : पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी से ईडी ने की नौ घंटे की पूछताछ, संपत्तियों पर दिया गोलमोल जवाब

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी से ईडी ने की नौ घंटे की पूछताछ, संपत्तियों पर दिया गोलमोल जवाब
UPT | पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी

Aug 10, 2024 02:07

गोंडा के बलरामपुर जिले के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी से 8  अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ईडी ने हाशमी से उनकी पत्नी...

Aug 10, 2024 02:07

Balrampur News : गोंडा के बलरामपुर जिले के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी से 8  अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ईडी ने हाशमी से उनकी पत्नी, बेटों और रिश्तेदारों के नाम पर दर्ज संपत्तियों के बारे में गहन पूछताछ की। हालांकि, आरिफ अनवर हाशमी लगातार यही कहते रहे कि इन संपत्तियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ईडी के कई सवालों पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिए, जिससे जांच एजेंसी को संतोषजनक जानकारी नहीं मिल सकी।

मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस ने अप्रैल में एक पत्र भेजा था, जिसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। सादुल्लाहनगर थाने के अहिरौली गांव के निवासी हाशमी के खिलाफ 32 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वे 2007 से 2012 तक सादुल्लाहनगर विधानसभा सीट से सपा के विधायक रहे। पिछले साल, तत्कालीन एसपी केशव कुमार ने हाशमी की संपत्तियों की जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की।

नोटिस भेजा गया है 
कुछ दिन पहले, ईडी ने हाशमी को नोटिस भेजकर 8 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था। गुरुवार सुबह 11 बजे हाशमी ईडी के कार्यालय पहुंचे। वहां ईडी के दो अधिकारियों ने जमीन के दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की जानकारी मांगते हुए पूछताछ की। ईडी सूत्रों के अनुसार, हाशमी ने इन दस्तावेजों पर गोलमोल जवाब दिए और कुछ संपत्तियों को पुश्तैनी बताया, जबकि कुछ को अपनी आय से खरीदा बताया।

ईडी ने की पूछताछ
ईडी ने उनके खिलाफ जमीन कब्जे के दर्ज मामलों पर भी सवाल पूछे। इससे पहले, ईडी ने हाशमी की पत्नी और बेटों से भी पूछताछ की थी। इन लोगों के खिलाफ जमीन और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज ईडी के पास थे, जिनके आधार पर परिवार के सदस्यों से भी सवाल किए गए थे।

Also Read

देर रात कमिश्नर शशि भूषण ने यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, मंडल में कल 16564 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

21 Dec 2024 08:05 PM

गोंडा Gonda News :  देर रात कमिश्नर शशि भूषण ने यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, मंडल में कल 16564 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

गोंडा समेत देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने देर रात गोंडा... और पढ़ें