गोंडा समेत देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने देर रात गोंडा...
Gonda News : देर रात कमिश्नर शशि भूषण ने यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, मंडल में कल 16564 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Dec 21, 2024 22:00
Dec 21, 2024 22:00
41 परीक्षा केंद्रों पर 16564 परीक्षार्थी यूपीपीसीएस देंगे परीक्षा
कमिश्नर ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कक्ष निरीक्षक अपने साथ मोबाइल फोन न ले जाएं और परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार में डबल लॉक में सुरक्षित रखा गया है और परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के साथ पहुंचे जाएंगे। कल यानी 22 दिसंबर को देवीपाटन मंडल के चार जिलों के 41 परीक्षा केंद्रों पर 16564 परीक्षार्थी यूपीपीसीएस परीक्षा देंगे।
गोंडा जिले में सबसे अधिक 6720 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि बलरामपुर, बहराइच, और श्रावस्ती जिलों में क्रमशः 2208, 6048 और 1588 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के संचालन में कोई कसर न छोड़ें और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह से बचें।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत