बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर सोमवार की सुबह कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने खड़े ट्राले से टकरा गई।
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : कोहरे के कारण ट्राला से टकराई रोडवेज बस, एक महिला की मौत, पांच घायल
Nov 04, 2024 16:40
Nov 04, 2024 16:40
ट्राला से टकराई रोडवेज बस
सुबह करीब पांच बजे, बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से बढ़नी जा रही थी। जब बस रजडेरवा चौराहे के पास पहुंची, तो कोहरे के कारण सामने से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्राले के बारे में चालक को नहीं बताया। इसके चलते बस ने तेज गति में ट्राले से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
एक महिला की मौत, पांच घायल
इस हादसे में 40 यात्रियों में से उर्मिला (50), रामनिवास (55), विष्णु (35), सांवरी (65), सनी (32) और राजेश (32) घायल हुए। सभी घायलों को पहले गैसड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर के मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहीं, इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अन्य घायलों सांवरी, सनी और राजेश को हल्की चोटें आई थीं, जिनका इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मारी
जानकारी के अनुसार, ट्राला पानीपत से प्लास्टिक का दाना लेकर सोनौली बॉर्डर जा रहा था। रजडेरवा के पास चालक ने ट्राला सड़क के किनारे खड़ा किया था और टायर से गिट्टी आदि निकाल रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मारी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर एसओ राजकुमार सिंह ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा और जांच शुरू कर दी है।
Also Read
5 Nov 2024 10:10 AM
गोंडा जिले में देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की सैकड़ों मूर्तियों का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया है।अतिसंवेदनशील इलाकों में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने... और पढ़ें