गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग चार लाख रुपये के मिलावटी सामानों को नष्ट किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दीपावली के त्योहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस दौरान विशेष...
Gonda News : मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, जानें कितने का सामान नष्ट किया...
Oct 30, 2024 13:57
Oct 30, 2024 13:57
जांच के लिए भेजे नमूने
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह और जिला अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्रा के नेतृत्व में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जिले की चारों तहसीलों में चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान 29 नमूने लिए गए हैं, जिनमें छेना, बर्फी, काजू कतली और बेसन पापड़ी शामिल है। इन नमूनों को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए भेजा गया है।अभियान के तहत 2 लाख 33 हजार रुपये का 1400 लीटर मिलावटी तेल और एक लाख 6 हजार रुपये की मिठाइयां जब्त की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोर अधिक सक्रिय हो जाते हैं, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ता है। कमिश्नर देवी पाटन मंडल और गोंडा डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
क्या है अभियान का मकसद
अभियान के माध्यम से विभाग का उद्देश्य न केवल मिलावटखोरों पर लगाम लगाना है, बल्कि त्योहारों के दौरान बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करना है। अधिकारी यह भी आश्वस्त करते हैं कि खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से लगातार निगरानी रखी जाएगी। इस तरह की कार्रवाई से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और त्योहार के दौरान सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों का सेवन सुनिश्चित होगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का यह प्रयास गोंडा में मिलावट के खिलाफ एक ठोस कदम माना जा रहा है।
Also Read
2 Jan 2025 08:20 PM
गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27610 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) चोरी का माममें में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आबकारी ने डिस्टलरी प्लांट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ... और पढ़ें