शक्ति प्रदर्शन दिखाना पड़ा भारी : बिना टिकट बृजभूषण सिंह ने किया चुनाव प्रचार, आचार संहिता उल्लंघन में फंसे

बिना टिकट बृजभूषण सिंह ने किया चुनाव प्रचार, आचार संहिता उल्लंघन में फंसे
UPT | सांसद बृजभूषण शरण सिंह

Apr 11, 2024 15:06

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वह कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच वह आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं...

Apr 11, 2024 15:06

Gonda News : सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वह कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच वह आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं। दरअसल, कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र करनैलगंज में 9 अप्रैल को चुनाव आयोग की मंजूरी लिए बिना 12 से अधिक वाहनों का काफिला निकालने गए थे। इसलिए धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते उन्हें एसडीएम की ओर से नोटिस भेजी गई है। उन्हें इस संबंध में जवाब तलब किया गया है।  बिना मंजूरी निकालना वाहनों का काफिला 
बता दें कि अभी बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। लेकिन फिर भी वह कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले चार दिनों से कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। वह अपने क्षेत्र में 9 अप्रैल को चुनाव आयोग की मंजूरी लिए बिना दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जनसंपर्क और शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए। आयोग ने जिसका आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष कटरा परसपुर और करनैलगंज से जवाब मांगा है। 

आचार संहिता उल्लंघन का यह तीसरा मामला
एसडीएम करनैलगंज भरत भार्गव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यमों से क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के जाने और कई जगहों पर भीड़ होने की सूचना मिली थी। जिसकी मंजूरी प्रशासन से नहीं ली गई थी। जिले में धारा 144 लागू है फिर भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में एफएसटी टीम को जांच के लिए कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई की होगी। 

Also Read

'लंगड़े सरदार' को भी नहीं पकड़ पाया वन विभाग, लोगों में फैली दहशत

20 Sep 2024 05:16 PM

बहराइच बहराइच में घूम रहा भेड़ियों का नया झुंड : 'लंगड़े सरदार' को भी नहीं पकड़ पाया वन विभाग, लोगों में फैली दहशत

बहराइच में वन विभाग ने 6 में से 5 भेड़ियों को पकड़ लिया, लेकिन उनका लंगड़ा सरदार अब भी नासूर बना हुआ है। लेकिन इस बीच पता चला है कि इलाके में भेड़ियों का नया झुंड घुस आया है। और पढ़ें