Gonda News : बृजभूषण ने किया शाह का बचाव, कहा- कनाडा तक पहुंची गृहमंत्री की प्रभावशाली छवि

बृजभूषण ने किया शाह का बचाव, कहा- कनाडा तक पहुंची गृहमंत्री की प्रभावशाली छवि
UPT | बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

Nov 04, 2024 11:53

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कनाडा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाबत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा की ओर से जो बयानबाजी की जा रही है, वह गलत और असत्य है। ऐसा...

Nov 04, 2024 11:53

Gonda News : बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कनाडा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाबत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा की ओर से जो बयानबाजी की जा रही है, वह गलत और असत्य है। ऐसा प्रतीत होता है कि गृहमंत्री अमित शाह की प्रभावशाली छवि कनाडा तक पहुंच गई है, जिसके कारण वहां के लोग चिंतित हैं। 

कनाडा का आरोप निराधार
बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की बदौलत कनाडा के लोग भारत से भयभीत हैं। यह दर्शाता है कि अमित शाह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कनाडा के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उनके पास किसी भी आरोप का कोई सबूत नहीं है। अगर किसी व्यक्ति का संबंध भारत से है, तो भारत का कानून उस पर लागू होगा, चाहे वह व्यक्ति कनाडा, अमेरिका या कहीं और रह रहा हो। उनके अनुसार, कानून को अपना काम करने दिया जाना चाहिए। 

कोर्ट लेगी उचित निर्णय
बृजभूषण का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कनाडा की सरकार ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे पर बृजभूषण ने कहा कि भारत की संप्रभुता और उसके कानून को कमजोर नहीं किया जा सकता। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय न्यायपालिका उचित निर्णय लेगी और सच्चाई सामने लाएगी। यह विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। बृजभूषण के बयान से यह साफ है कि भारतीय नेताओं के लिए कनाडा का यह आरोप एक संवेदनशील मुद्दा है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

Also Read

नशे में धुत्त पिकअप चालक ने बड़गांव ओवरब्रिज से गिराई गाड़ी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

21 Nov 2024 10:43 PM

गोंडा गोंडा में बड़ा हादसा : नशे में धुत्त पिकअप चालक ने बड़गांव ओवरब्रिज से गिराई गाड़ी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़गांव ओवरब्रिज पर रात में बड़ा हादसा हो गया। बलरामपुर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार और शराब के नशे के कारण नियंत्रण खो दिया... और पढ़ें