टिकट कटने पर लगातार बयानबाजी : बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  
UPT | कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

Jan 15, 2025 14:30

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी।

Jan 15, 2025 14:30

Gonda News : उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार अपने टिकट कटने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें जबर्दस्ती रिटायर कर दिया गया था, हालांकि अब वह इस पर हंसी में बात करते हैं, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी बताया कि जिन जिलों की जनता उन्हें आज भी अपने नेता के रूप में देखना चाहती है, उनके लिए अब उनके नाम से नया संबोधन आया है। 



अभूतपूर्व सांसद नाम से उठी नई बहस
अपने बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी खुलासा किया कि अयोध्या के संतों ने अब उन्हें अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया है ताकि लोग नाराज न हों। पूर्व सांसद ने कहा, जब लोग हमें पूर्व सांसद कहते हैं तो वे नाराज हो जाते हैं, लेकिन अब संतों के इस नए नाम से जनता में एक नया उत्साह होगा। यह बयान उनके निरंतर बढ़ते प्रभाव और जनता में अपनी उपस्थिति को बनाए रखने की इच्छा को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें नए संबोधन से संतुष्ट होने के बजाय जनता की भलाई की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

रिटायरमेंट पर उठाए सवाल
बृजभूषण शरण सिंह का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने पहले भी कहा था कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया है जबकि वह रोजाना अपनी एक्सरसाइज करते थे और शारीरिक रूप से फिट थे। उनका कहना था कि 5 से 6 जिलों की जनता अब भी उन्हें संसद में देखना चाहती थी और वह सांसद के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते थे। इससे यह साफ होता है कि बृजभूषण शरण सिंह ने इस फैसले को सही ठहराते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधाननात्मक निर्णय को स्वीकार किया, लेकिन उनका मन अभी भी राजनीति में सक्रिय रहने का है।

क्या राजनीति से ऊपर उठने का दावा सही है 
जब बृजभूषण शरण सिंह से पूछा गया कि क्या वह आने वाले चुनावों में फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे तो उन्होंने कहा, हम चुनाव से बहुत ऊपर हैं, आप इसे चुनाव से जोड़कर न देखें, भविष्य में सब कुछ साफ हो जाएगा। इस बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने संकेत दिए हैं कि वह अपनी राजनीतिक यात्रा में अब केवल चुनावों तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि एक नए दृष्टिकोण के साथ जनसेवा करने की इच्छा रखते हैं।

समर्थक भी उनके नेतृत्व को लेकर बहुत आश्वस्त हैं 
बृजभूषण शरण सिंह की यह बयानबाजी और उनका अभूतपूर्व सांसद नाम अपनाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का कारण बन चुका है। वहीं, उनके समर्थक भी उनके नेतृत्व को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बृजभूषण शरण सिंह अपनी इस नई पहचान के साथ राजनीति में फिर से अपनी जगह बनाते हैं या उनकी यह यात्रा और बयानबाजी केवल बातों तक सीमित रहती है। 

ये भी पढ़े : दिल्ली में घना कोहरा : 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी, 26 ट्रेनें लेट, यूपी की इन सेवाओं पर भी पड़ा असर

Also Read