देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की।
Gonda News : राजस्व वादों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
Dec 11, 2024 00:16
Dec 11, 2024 00:16
समीक्षा में सामने आए आंकड़े
- गोंडा: 13,260 वादों में से 12,786 वाद निस्तारित हो चुके हैं, जबकि 474 वाद लंबित हैं।
- बलरामपुर: 7,717 वादों में से 7,429 वादों का निस्तारण हो चुका है, और 288 वाद लंबित हैं।
- बहराइच: 14,938 वादों में से 14,449 वाद निस्तारित हुए हैं, जबकि 489 वाद अभी भी लंबित हैं।
- श्रावस्ती: 9,005 वादों में से 8,662 वाद निस्तारित किए गए हैं, और 343 वाद लंबित हैं।
लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें
कमिश्नर ने अधिकारियों को लंबित वादों का पुनः मूल्यांकन करने और उनमें आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी वाद में वैधता नहीं पाई जाती, तो उसे निरस्त कर दिया जाए। कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि वाद निस्तारण प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि आम नागरिकों को त्वरित न्याय मिल सके और प्रशासनिक कार्य कुशलता से संचालित हो सके।
Also Read
12 Dec 2024 05:29 PM
गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को... और पढ़ें