गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को...
एक्शन मोड में डीआईजी अमित पाठक : इटियाथोक थाने का किया औचक निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
Dec 12, 2024 18:02
Dec 12, 2024 18:02
थाना अध्यक्ष को दिए निर्देश
डीआईजी अमित पाठक ने थाना अध्यक्ष को डीजीपी सर्कुलर 2022 के तहत कार्य करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने और नियमित पैदल गश्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके। इसके अलावा उन्होंने थाने की साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए, ताकि फरियादियों को एक अच्छा वातावरण मिल सके। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए डीआईजी ने मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए।
अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि थाने के आस-पास के क्षेत्रों में जो भी लोग सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्हें एक अभियान के तहत हटा दिया जाए। डीआईजी ने थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडेय को भी फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया या किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
12 Dec 2024 05:33 PM
गोंडा जिले में कमिश्नर और डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन और यातायात विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से... और पढ़ें