गोंडा जिले में कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहब...
Gonda News : राहुल गांधी पर FIR के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शाह के खिलाफ कार्रवाई हो...
Dec 24, 2024 17:30
Dec 24, 2024 17:30
अस्पताल में भर्ती होने की नौटंकी
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने जान बूझकर राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए अस्पतालों में भर्ती होने की नौटंकी की, जबकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जो बयान दिया है, उस पर बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
गोंडा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि गृहमंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अडानी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी जान बूझकर बाबा साहेब का अपमान कर रही है।
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिव कुमार दुबे, प्रद्युम्न शुक्ला, सुभाष पांडे, संतोष ओझा, अविनाश मिश्रा, विनय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read
25 Dec 2024 12:19 AM
गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में पुलिस और टप्पेबाजों के बीच देर रात गज्जूपुरवा के पास मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और दूसरे आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर भागने मे... और पढ़ें