Gonda News : ओटीएस योजना से 6.77 करोड़ की वसूली, 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

ओटीएस योजना से 6.77 करोड़ की वसूली, 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
UPT | गोंडा में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई।

Jan 14, 2025 18:13

जिले में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में अब तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के तहत 6 करोड़ 77 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।

Jan 14, 2025 18:13

Gonda News : जिले में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में अब तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के तहत 6 करोड़ 77 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। इस दौरान 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं पर कुल 7 करोड़ 89 लाख रुपये का बकाया था। विभाग द्वारा ओटीएस योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को ब्याज में भारी छूट दी जा रही है, जिससे वे अपने बकाया बिल का भुगतान कर पुनः सेवाओं का लाभ उठा सकें।

6.77 करोड़ रुपये की वसूली
अधिशासी अभियंता राधेश्याम भास्कर ने बताया कि ओटीएस योजना का उद्देश्य बकाया बिजली बिलों की वसूली के साथ-साथ उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है। यह योजना तीन चरणों में 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक लागू की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि गोण्डा जिले के डिवीजन फर्स्ट में कुल 180 करोड़ रुपये का बकाया है। अब तक इस डिवीजन में 4363 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया है।



5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया
योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर ब्याज में छूट दी जा रही है, जिससे वे आसानी से अपने बिल जमा कर सकें। विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोगों को योजना के लाभ और बकाया भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

विशेष कैंप लगाकर बिल भुगतान के लिए प्रेरित
बिजली विभाग का यह प्रयास न केवल राजस्व वसूली में मददगार साबित हो रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी समय पर राहत प्रदान कर रहा है। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करें, ताकि कनेक्शन विच्छेदन जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

Also Read