गोंडा जिले में मंगलवार सुबह 4:00 बजे से मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। बादल और कोहरा छा जाने से ठंड में भी वृद्धि हुई है। जहां सोमवार तक सुबह के समय धूप निकल रही थी, वहीं आज अब तक धूप नहीं निकली है, जिससे ठंड और गलन...
Gonda News : मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड, हल्की बारिश और गलन ने बढ़ाईं मुश्किलें...
Dec 24, 2024 13:19
Dec 24, 2024 13:19
घरों में दुबके हैं लोग
मौसम के इस बदलाव के कारण किसानों को खेतों में काम करने में कठिनाई हो रही है। जबकि आम लोग भी बाजारों में खरीदारी करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन उससे पहले ही हल्की बारिश की बूंदें गोंडा जिले में पड़ने लगी हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब गोंडा जिले में भी महसूस होने लगा है। गोंडा जिले का रात का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिससे रात के समय में ठंड और बढ़ जाती है। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर गैस हीटर लगाए हैं, अलाव की व्यवस्था की है और रैन बसेरे बनवाए हैं, ताकि किसी को भी ठंड से परेशानी न हो।
क्या कहते हैं आपदा विशेषज्ञ
गोंडा जिले के आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, ठंड बढ़ने का अनुमान था और अब यह स्थिति धीरे-धीरे बन रही है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें और ठंड से बचाव के लिए गैस हीटर और रैन बसेरों का इस्तेमाल करें।
Also Read
25 Dec 2024 05:22 PM
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। और पढ़ें