यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती : कल से शुरू होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट,  3 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

कल से शुरू होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट,  3 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया
UPT | Symbolic Image

Dec 25, 2024 20:30

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।

Dec 25, 2024 20:30

Short Highlights
  • 1,74,292 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में होंगे शामिल
  • 3 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी प्रक्रिया
  • पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी
UP Police Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जिसमें 1,74,292 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण का आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सभी जिलों की पुलिस लाइन में किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी
लिखित परीक्षा में सफल हुए करीब 1,74,316 योग्य अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए थे। सभी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
 


फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद शारीरिक मानक परीक्षण में भाग लेना होगा। इस प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को दौड़ सहित अन्य शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। परीक्षा के परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

कितनी लगानी होगी दौड़
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफलता पाने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा, शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, साथ ही बिना फुलाए सीने का माप 79 सेमी और फुलाए हुए सीने का माप 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीने का माप 77 सेमी (बिना फुलाए) और 82 सेमी (फुलाकर) होना चाहिए।

महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक
महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी निर्धारित की गई है, जबकि एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए यह लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को पहले से तैयार कर लें। किसी भी दस्तावेज की कमी के कारण उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

26 Dec 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें