Gonda News : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, लिए गए 28 नमूने, 150 किलोग्राम खोया नष्ट कराया 

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, लिए गए 28 नमूने, 150 किलोग्राम खोया नष्ट कराया 
UPT | खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग।

Mar 24, 2024 17:57

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिले में एक अभियान चलाकर मिलावट खोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख रुपये के खाद्य पदार्थों को सीज या नष्ट कराया गया है।

Mar 24, 2024 17:57

Gonda News : जिले में होली त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिले में एक अभियान चलाकर मिलावट खोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख रुपये के खाद्य पदार्थों को सीज या नष्ट कराया गया है। साथ ही जिले के चारों तहसीलों में अभियान चला करके अब तक 28 नमूने लिए गए हैं। सभी नमूनों को सीज करते हुए जांच के लिए भेजा गया है।

यह पूरी कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह और जिला अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्रा के नेतृत्व में की गई है। लगातार खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पूरे जिले में चला करके लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्रा ने बताया कि गोंडा जिले में होली त्योहार को लेकर के एक विशेष अभियान चला करके सोमवार से अब तक 28 नमूने लिए गए हैं। जिसमें खोया, मिठाई, बेसन पापड़ी के नमूने हैं जो संदेह होने पर जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक लगभग 2 लाख रुपये के खाद्य पदार्थों को सीज औऱ नष्ट कराया गया। 150 किलो खोया नष्ट कराया गया है। जबकि 27 क्विंटल मैदा सीज किया गया है। एडबिल ऑयल, सरसों का तेल और सूजी को भी सीज किया गया है। जिले के चारों तहसीलों में अभियान चला करके नमूने लेते हुए कार्रवाई की गई है।
 

Also Read

भाजपा नेता और भाई पर कार्रवाई की तैयारी, पार्किंग विवाद में पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

9 Nov 2024 06:56 PM

श्रावस्ती Shravasti News : भाजपा नेता और भाई पर कार्रवाई की तैयारी, पार्किंग विवाद में पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

भाजपा नेता राकेश गुप्ता और उनके भाई राजेश गुप्ता ने एक ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। यह घटना तब हुई जब पुलिस ने राकेश गुप्ता की गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा करने के लिए कहा... और पढ़ें