आजमगढ़ में आज भी स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई : बिना पंजीकरण के 26 अवैध पैथोलॉजी सेंटर सील, 82 को नोटिस जारी

बिना पंजीकरण के 26 अवैध पैथोलॉजी सेंटर सील, 82 को नोटिस जारी
UPT | Symbolic Photo

Nov 10, 2024 23:19

विभाग की टीमों ने पूर्वांचल डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी सेंटर, मुकर्रम हॉस्पिटल शहाबुद्दीनपुर, शांति नर्सिंग होम भीमबर रोड, अक्सा असरा मैटरनिटी क्लिनिक और श्री साईं नाथ चाइल्ड केयर को सील कर दिया है।

Nov 10, 2024 23:19

Short Highlights
  • आजमगढ़ के बलरामपुर जनपद में अवैध चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की
  • 26 अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों को सील
  • 82 संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
Azamgarh News : आजमगढ़ में आज भी अवैध चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शासन के कड़े निर्देशों के बाद विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस अभियान में अब तक 26 अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों को सील किया जा चुका है, जबकि 82 संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



अनधिकृत चिकित्सा केंद्र सील
शनिवार को विभाग की तीन टीमों ने बिलरियागंज क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पांच अनधिकृत चिकित्सा केंद्रों को सील कर दिया गया और दो अन्य को नोटिस थमाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में कई बड़े अस्पतालों को निशाना बनाया गया।

ये भी पढ़ें : Breaking news : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

सील किए गए केंद्र
सील किए गए केंद्रों में पूर्वांचल डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी सेंटर, मुकर्रम हॉस्पिटल शहाबुद्दीनपुर, शांति नर्सिंग होम भीमबर रोड, अक्सा असरा मैटरनिटी क्लिनिक और श्री साईं नाथ चाइल्ड केयर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सक्षम महिला क्लिनिक बघैला को भी सील कर दिया गया। सभी केंद्रों के पास आवश्यक पंजीकरण और मान्यता प्रमाण पत्र नहीं पाए गए।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा अभियान : 24 अवैध अस्पताल सील, पांच टीमें कर रहीं छापेमारी

विभाग की कार्रवाई
सीएमओ डॉ. कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 103 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया जा चुका है। जांच के दौरान पाया गया कि कई केंद्र बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहे थे। कुछ स्थानों पर तो आवश्यक दस्तावेज तक उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अवैध चिकित्सा केंद्र बंद नहीं हो जाते। विभाग की कार्रवाई में यह भी सामने आया कि कई केंद्र मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे थे, लेकिन उनके पास न तो उचित उपकरण थे और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। ऐसे में मरीजों की जान को खतरा बना हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सील किए गए केंद्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

आमने-सामने से भिड़ी दो बाइक, मौके पर दो युवकों ने तोड़ा दम

12 Nov 2024 08:25 PM

आजमगढ़ तेज रफ्तार ने उजाड़ दिए परिवार : आमने-सामने से भिड़ी दो बाइक, मौके पर दो युवकों ने तोड़ा दम

देवगांव थाना क्षेत्र के हाइडिल तिराहा लालगंज में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से चल रही अपाचे बाइक ने विपरीत दिशा से आ रही पैशन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी... और पढ़ें