बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे के राहुल गांधी की गारंटी पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खड़गे की यह टिप्पणी दर्शाती है कि उन्हें धीरे-धीरे...
Gonda News : बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण बोले- राहुल गांधी और उनके सलाहकार परिपक्व नहीं...
Nov 02, 2024 13:12
Nov 02, 2024 13:12
कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि खड़गे का सवाल इस बात की ओर इशारा करता है कि कांग्रेस ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों को लेकर कहा कि चुनाव के बाद कुछ तत्व सक्रिय हो गए हैं। सरकार इस मामले में गंभीर है और कई आतंकियों का सफाया किया गया है। उनका कहना था कि यह कायराना हमला है और ऐसे हमलों का अंत होना तय है।
नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा गलत
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ जारी फतवे पर बृजभूषण ने टिप्पणी की कि यह एक गलत प्रथा है। उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से अपील की कि उन्हें इस तरह के फतवे जारी करने से पहले सोचना चाहिए। खानदानी मुस्लिम लोग ही हमारे धार्मिक प्रतीकों को वस्त्र प्रदान करते हैं और इस तरह के फतवे से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। उनका मानना है कि यह अंतिम दौर की लड़ाई है और जल्द ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। बृजभूषण ने यह भी स्पष्ट किया कि देश में सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता है और राजनीति में गंभीरता जरूरी है।
Also Read
21 Nov 2024 10:43 PM
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़गांव ओवरब्रिज पर रात में बड़ा हादसा हो गया। बलरामपुर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार और शराब के नशे के कारण नियंत्रण खो दिया... और पढ़ें