गोंडा जिले में लगातार कमिश्नर देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील के निर्देश पर खाद की अवैध बिक्री और कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है...
खाद की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : आरोपी के गोदाम से बरामद हुई 110 बोरी खाद, एफआईआर दर्ज
Nov 21, 2024 20:47
Nov 21, 2024 20:47
कमिश्नर के निर्देश पर की छापेमारी
कमिश्नर के निर्देश पर छपिया के ग्राम सकदरपुर स्थित मे सतीश खाद भंडार पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार के मुताबिक, छापेमारी में 51 खाली बोरी इफको ब्रांड की, एक सिलाई मशीन और इलेक्ट्रिक माप मशीन मिली। इसके अलावा सतीश खाद भंडार को इफको उर्वरक बिक्री के लिए अधिकृत नहीं पाया गया। दुकान पर मौजूद संदीप कुमार पूछताछ के दौरान मौके से फरार हो गए। मौके से इफको ब्रांड डीएपी की 110 बोरी,ग्रोमोर ब्रांड की 123 बोरी एसएसपी दानेदार और अन्य उर्वरकों की बोरी बरामद की गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान संदिग्ध स्टॉक से पांच नमूने लेकर उर्वरकों को सीज कर दिया गया और दुकान को सील कर दिया गया।
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
दुकानदार सतीश कुमार और उनके भाई संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान रबी सीजन 2024 में जनपद में 12,483 मेट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है, जिसमें से 6,071 मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुरुवार को 866 मेट्रिक टन उर्वरक की नई आपूर्ति हुई है, जिसे किसानों में वितरित किया जा रहा है।
Also Read
21 Nov 2024 10:43 PM
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़गांव ओवरब्रिज पर रात में बड़ा हादसा हो गया। बलरामपुर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार और शराब के नशे के कारण नियंत्रण खो दिया... और पढ़ें