गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डालिम के रूप में हुई है...
बांग्लादेशी घुसपैठिए चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : अवैध तरीके से आया भारत, पुलिस ने भेजा जेल
Dec 08, 2024 19:50
Dec 08, 2024 19:50
अवैध तरीके से आया भारत
पुलिस के अनुसार आरोपी 6 नवंबर को बिना किसी अनुमति के भारत में आया। शुरुआत में वह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन ठहरा फिर कानपुर चला गया। हालांकि काम की कमी के चलते वह गोंडा आ गया। जहां उसने नौकरी की तलाश की। जब यहां भी उसे कोई काम नहीं मिला तो उसने 25 और 26 नवंबर की रात आवास विकास कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी को भेजा जेल
चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त 20 हजार रुपये लेकर आरोपी नेपाल चला गया, लेकिन फिर वह उक्त पैसे के साथ गोंडा वापस लौट आया। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ जो बंगाल के हाकिमपुर का था। चोरी के पैसों के साथ-साथ चोरी किए गए जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय विदेशी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Also Read
12 Dec 2024 05:29 PM
गोंडा जिले के देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक चार्ज संभालने के बाद लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को... और पढ़ें