जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि 24 दिसंबर को अंबेडकर चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक...
Gonda News : कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी की आरक्षण समाप्त करने की साजिश का हिस्सा
Dec 23, 2024 18:46
Dec 23, 2024 18:46
बीजेपी की मनुवादी मानसिकता को उजागर किया
प्रमोद मिश्रा ने आरोप लगाया कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संविधान और उसके निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने इसे भारतीय संसदीय इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में बताया। मिश्रा ने कहा कि बीजेपी हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान का तिरस्कार करती रही है और इस बार गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी टिप्पणी से संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता को उजागर किया। कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की यह हरकतें आरक्षण को समाप्त करने की साजिश का हिस्सा हैं, जिसे 2024 के आम चुनाव में देश की जनता ने नकार दिया था। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर अमित शाह को कोई सजा नहीं दी और इसे राजनीतिक विवाद का हिस्सा बना दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर सुल्तानपुर में रिंग रेल का संचालन : प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
कांग्रेस नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, महासचिव राज किशोर शुक्ला, अविनाश मिश्रा, भानु और राम श्रृंगार भारती भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें