जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट : सादी वर्दी में तैनात किए गए पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

सादी वर्दी में तैनात किए गए पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
UPT | देर रात पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करते एसपी

Oct 18, 2024 11:59

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रात को शहर में गश्त की और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की समीक्षा की। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं...

Oct 18, 2024 11:59

Short Highlights
  • गोंडा में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी
  • पुलिस अधीक्षक ने रात को शहर में की गश्त 
  • दोनों समुदाय से शांति बनाए रखने का आग्रह
Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के, पड़ोसी जनपद बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा की हुई। जिसे लेकर गोंडा में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रात को शहर में गश्त की और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की समीक्षा की। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

दोनों समुदायों से की गई बात
वहीं पुलिस अधीक्षक ने गश्त के दौरान दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत की, उन्हें नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का आग्रह किया। प्रमुख चौराहों, बैंकों, एटीएम और पेट्रोल पंपों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी की जांच की गई है। गोंडा पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों को ये निर्देश दिए हैं कि वे आज की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।



सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस
यह प्रशासनिक पहल शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सभी की निगाहें आज की नमाज पर होंगी और उम्मीद की जा रही है कि यह किसी भी बाधा के बिना सम्पन्न होगी। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कोशिशें स्थानीय समुदायों में आपसी विश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी। साथ ही पुलिसकर्मियों की सादी वर्दी में भी तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके। अभिसूचना विभाग भी सक्रिय है और अधिकारी क्षेत्र में जाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bahraich Violence : बहराइच में हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट, आरोपियों की गिरफ्तारी से स्थिति नियंत्रण में

Also Read

दाहिने पैर में गोली लगी, 50 हजार का इनामी था, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक मिली

18 Oct 2024 01:39 PM

श्रावस्ती मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार : दाहिने पैर में गोली लगी, 50 हजार का इनामी था, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक मिली

गोंडा जिले से 50 हजार और बलरामपुर से 25 हजार का इनाम घोषित था हिस्ट्रीशीटर पर। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमे गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर में दर्ज हैं। और पढ़ें