जिले के जिला पंचायत सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले की ग्राम प्रधानों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां जिले के...
Gonda News : जिलाधिकारी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम प्रधान व जनता से किया संवाद
Apr 25, 2024 01:17
Apr 25, 2024 01:17
ग्राम प्रधान द्वारा लोगों को जागरूक किया गया
जिले के जिला पंचायत सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले की ग्राम प्रधानों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां जिले के 1214 ग्राम पंचायत में भी जिला अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया था। जिला अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों और उनके साथ उपस्थित ग्राम पंचायत की जनता को आगामी 20 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से ही जिला अधिकारी ने द्वारा सभी ग्राम प्रधानों और उनके साथ उपस्थित ग्राम पंचायत के सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई है। सभी ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा एक जिम्मेदारी दी गई है कि वह गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। जिस ग्राम पंचायत में सबसे अधिक मतदान होगा माना जाएगा कि वहां पर सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें
जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस था। ऐसे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत सभागार में कुछ ग्राम प्रधानों और उनके साथ आए मतदाताओं और लाइव प्रसारण के माध्यम से जिले के 1214 ग्राम पंचायत के प्रधान और वहां की जनता से संवाद करके सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई है। और ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें।
वही गोंडा मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने सभी ग्राम प्रधानों से आवाहन किया है कि वह अपने गांव में पोस्टर के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक करें। जिस ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा मतदान होगा वहां की ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी कराया जाएगा।
Also Read
23 Nov 2024 03:03 PM
गोंडा जिले में संचालित मकतब और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की यूपी एटीएस द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का एक बयान सामने आया है... और पढ़ें