अयाजुद्दीन ने 12 दिसंबर 2023 को कृषि भूमि के लिए विपक्षी जावेद इकबाल के साथ चल रहे विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ प्रार्थना पत्र...
Muzaffarnagar News : फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भाई डीएम के फर्जी साइन करने के मामले में गिरफ्तार
May 21, 2024 02:16
May 21, 2024 02:16
- मुजफ्फरनगर डीएम के फर्जी साइन कर आदेश कोर्ट में जमा करने का मामला
- बुढ़ाना पुलिस ने नवाजुद्दीन के भाई को घर से किया गिरफ्तार
- डीएम न्यायालय के पेशकार ने दर्ज कराया था दो लोगों के खिलाफ मुकदमा
न्यायालय पेशकार राजकुमार ने तहरीर में बताया
मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी न्यायालय पेशकार राजकुमार ने तहरीर में बताया कि अयाजुद्दीन ने 12 दिसंबर 2023 को कृषि भूमि के लिए विपक्षी जावेद इकबाल के साथ चल रहे विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ प्रार्थना पत्र के साथ जिलाधिकारी न्यायालय से जारी आठ दिसंबर 2023 के एक कथित आदेश पत्र की प्रति चकबंदी विभाग के कार्यालय को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई द्वारा दी गई थी। जिसमें प्रकरण का निस्तारण अपने पक्ष में करने का आग्रह दर्शाया गया।
कथित आदेश पत्र की जांच शुरू करने के आदेश
इसी बीच जिलाधिकारी न्यायालय से ऐसा कोई आदेश नहीं होने की जानकारी मिलने पर आठ दिसम्बर 2023 के डीएम कोर्ट के कथित आदेश पत्र की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए। जिस पर एसडीएम बुढ़ाना ने 29 फरवरी 2024 को अपनी जांच आख्या प्रस्तुत की। जिसमें कहा गया कि जिलाधिकारी न्यायालय से कथित आदेश अयाजुद्दीन और उसके विरोधी पक्ष जावेद इकबाल ने एक दूसरे को हानि पहुंचाए जाने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से बनाकर दाखिल किया है।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने छह मार्च को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। थाना बुढ़ाना के प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा ने बताया कि डीएम के पेशकार की तहरीर पर अयाजुद्दीन और जावेद इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बुढ़ाना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read
15 Jan 2025 07:00 PM
मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह... और पढ़ें